Happy Holi Shayari | शुभ होली शायरी

Holi Shayari | होली शायरी: साथियों, जैसा की हम सभी जानते है की HOLI (होली) हम भारतीयों का एक प्रमुख त्यौहार है. हम सभी इस त्यौहार को हर्ष और उल्लाश के साथ मानते है. “Holi Shayari – होली शायरी” का ताजा संग्रह आप इस पोस्ट में पढने वाले है. इसे रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है. तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपके लिए कुछ खास Holi Shayari – होली शायरी का ताजा संग्रह लेकर आये है जिसे आप जरूर पसंद करने वाले है. आप सभी को होली पर्व के ढेर सारी शुभकामनाये.

होली शायरी | Happy Holi Shayari in Hindi & HD Holi Shayari Image
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ
बोलो मीठी बोली
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली
तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
रंगों तुम और रंगू मैं
रंग दे सारा ये जहाँ
बस हँसे और गले लगें
और भूले दुश्मनी का निशान
होली मुबारक हो
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार
गले मिल के एक दूजे से यार
हाथ में लेकर भांग और शराब
मुबारक हो ये होली का त्यौहार
लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट
होली की दिन रंगेगे सजनी
करके मीठी भेंट
होली की हार्दिक शुभकामनायें
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है
बस इसीलिए खास है होली

होली शायरी इन हिंदी – होली की शायरी हिंदी में
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
😊😊कहीं पड़े ना मोहब्बत की मार होली में,
अदा से प्रेम करो दिल से प्यार होली में।❤
खुशियाँ कभी न हो कम,
बिखरे होली के ऐसे रंग,
सदा खुश रहें आप अपनों के संग…
आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले

होली फनी शायरी
फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।। Happy Holi
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस

Best Holi Shayari, Wishes, Messages, Status In Hindi | होली शायरी इन हिंदी
आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।
देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।
Shayari for Holi in Hindi:-
रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

Holi Shayari in Hindi font
होली का रंग तो कुछ पलों में धुल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।
Radha Krishna Holi shayari in Hindi
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
Holi Shayari in Hindi dosti
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
Holi Shayari in Hindi for Family
खुशियों से हो ना कोई दुरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
Best Shayari on Holi in Hindi
होली आई, होली आई,
अनगिनत रंग अपने संग लाई,
घरों में पकते पकवान और मिठाई,
मेरी तरह से सबको होली की बधाई।
Holi ki Badhai Shayari in Hindi

आई है देखो होली है आई,
संग अपने ये अनगिनत खुशियाँ है लाई,
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी और से आप सभी को होली की बधाई।
Holi ki Shayari in Hindi
होली है भाई होली है,
बुरा न मानो होली,
आओ मिल के खुशियाँ मनाएं,
अपनों को हम रंग लगाएं।
Holi Comedy Shayari in Hindi
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हंस दे अगर वो तो उसे बाँहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहां से कहकर हैप्पी होली।
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आए,
आओ मिलकर होली मनाये।
Holi Shayari in hindi for Boyfriend
करते है अपने दिल से ये दुआएं,
होली के सारे रंग आपकी जिंदगी में भर जायें,
हो सभी ख्वाव आपके पल में पूरे,
फिर कभी कोई गम आपकी जिंदगी में लौट कर ना आए।
गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़े पर रंग से छीटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो।
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
मैसेज के जरिये पैगाम भेजा है,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पहले होली का राम-राम भेजा है।
Holi ki funny Shayari in Hindi
मुबारक हो आपको रंगों की बहार,
क्योंकि आ गया है होली का त्यौहार।
बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने,
कौन सा रंग लगाऊं तुम्हें,
हमने भी कह दिया,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है।
Holi sad Shayari in Hindi for girlfriend
टूटे दिल से कैसे मनाऊं,
इस होली में कैसे मुस्कुराऊं,
मेरे हाथ तो भीगे है आंसुओं से मेरे,
इन हाथों से कोई रंग कैसे उठाऊं।
Latest Holi Shayri in Hindi

इस बार होली कुछ इस तरह मनाएंगे,
आपके घर आकर आपको रंग लगाएंगे,
नींद में सोये होंगे आप आराम से,
हम आपको लाल पिला कर जाएंगे।
Holi Shayari Hindi Mai
चंदन की खुशबू, रेशम का हार,
फाल्गुन की फुहार, रंगों की बहार,
दिल की उम्मीदें अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Holi Shayari Hindi me:-
फाल्गुन का महिना वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल वो नटखट का खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
Holi Shero Shayari in Hindi
रंग का खुमार ऐसे बरस रहा है,
हर कोई खेलने को होली तरस रहा है।
Holi Shayari in Hindi text
रंगों का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।
Holi Shayari in Hind with images
रंगों के होते कई नाम,
कोई कहे पिला कोई कहे लाल,
हम तो जाने बस खुशियों की होली,
राग द्वेष मिटाओ और खेलो होली।
Holi wali shayari in Hindi

एक दुसरे को जम के रंग लगाओ,
नाचो गाओ ठुमके लगाओ,
हंसो और हंसाओ ख़ुशी मनाओ,
मिठाई खाओ और खिलाओ।
Holi wishes in Hindi Shayari
वसंत ऋतू की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नील हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
यह जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है।
नाईट सूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।
Shayari on Holi Festival in Hindi
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा,
मेरे पिया जब मेरे संग होगा।
New Holi Shayari in Hindi
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसलिए खास है होली।
Holi hot Shayari in Hindi
तेरे अंग अंग में रंग लगा दे,
आ जा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।
Happy Holi Shayri in Hindi

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख सम्रद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
2 line Holi Shayari in Hindi
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।
Happy Holi Wishes Shayari in Hindi
इन रंगों से भी सुन्दर हो जिंदगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली,
ऐ मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
दारू की खुशबू, बियर की मिठास,
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार,
लो आ गया फिर नशेड़ियों का त्यौहार।
Love Shayari on Holi in Hindi
इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,
तुझे अपनी बाहों में उठा के,
मेरे होठों को तेरे होठों से मिलाना है।
लाल रंग सूरज से,
नीला रंग आसमान से,
हरा रंग हरियाली से,
गुलाबी रंग गुलाब से,
तमाम खुशियां मिलें आपको,
ये दुआ करते हैं हम दिल से।
रास रचाये गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें।
Holi Motivational Shayari in Hindi
हर त्योहारों का होता अपना मिजाज,
खुशियों का संदेश देता हर एक साज,
त्योहारों का राजा है हमारा देश,
मिलकर रहें, खुश रहें, यही है होली का संदेश।
Holi Love Shayari in Hindi
होली तो बस एक बहाना है,
हमें साजन के करीब जो आना है,
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे,
ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे।
Holi pe shayari hindi me
होली के इस पर्व पर,
लगे रंग हर गाल,
राष्ट्र रंग सब में रमे,
हर घर हो खुशहाल।
Holi Shayari hindi jokes

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आये तो,
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा,
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा,
हो देखो नाचे मोरा मनवा।
Holi mobarak Shayari in Hindi
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध ,बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Holi emotional Shayari in Hindi
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें,
रंग बदलने वालो से डरें।
मछली को इंग्लिश में कहते है फिश,
हम आपको बहुत करते है मिस,
हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश,
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहे है विश।
खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गाओ खुशियां मनाओ, बोलो मीठी बोली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली।
Sad Shayari on Holi in Hindi
अब क्या खा़क मनाऊँगा होली,
जब वो ही किसी और की हो ली।
Holi Shayari Hindi Photo
सुबह रंगीली शाम रंगीली,
ऐसी आयी है ये होली,
सब पर बरसे रंग कई,
पर मेरी खाली थी झोली।
Holi par Shayari in Hindi

जब भी आती देखी होली,
रात अँधेरी मुझको बोली,
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको,
पर सुबह ने आँख न खोली।
Romantic Holi Shayari in Hindi for girlfriend
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
Holi Special Shayari in Hindi
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए,
बिछड़ा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उससे,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
Holi Shayari message in Hindi
रंगों की बौछार नहीं नजरों की इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता।
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अब तक निशानी का वो रूमाल गुलाबी है।
तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर है आज बस्ती में,
झूम रहे है सब मस्ती में।
दिल सपनो से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है।
Holi Shayari in hindi images
रंगों की बौछार हो जाए,
इस होली कुछ खास हो जाए,
यारों से मिले सब यार,
बस फिर भंग का जाम हो जाए।
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।
Holi Best Wishes Shayari in Hindi

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
लाल, गुलाबी, नीला और पिला हाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी करके मीठी भेंट।
रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली।
Holi ke liye shayari in hindi
यह भी देखे : Holi Wishes in Hindi – होली की हार्दिक शुभकामनाएं
ये रंगों का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग हमने सबसे पहले भिजवाया है।
प्यार के रंग से भरों पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
आप सभी को मुबारक हो होली।
भर भर के जाम पिलाओ,
छंग और मृदंग बजाओ,
गिले -शिकवे भूल जाओ,
मन गलियारें चहके ऐसी,
सतरंगी चादर फहराओ,
आओ सब मिलकर होली मनाओ।
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो।
Holi Shayari in Hindi love
होली के दिन ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ याद रहेगी।
Related Searches: Holi Shayari – होली शायरी: शुभ होली शायरी, Happy Holi Shayari in Hindi, Holi Shayari ! होली शायरी ! Shayari On Holi In Hindi, होली की शायरी – Happy Holi Shayari in Hindi, Happy Holi Shayari in Hindi 2022 & HD Holi Shayari Image.
आगे पढ़े: