World Wide

मेरी पहली मोहब्बत – Love story in hindi

दोस्तों आज में आपके साथ एक true love story in Hindi शेयर कर रहा हूँ | यह sad love story in hindi बहुत ही ज्यादा Heart Touching Love Story है | मुझे आशा है की आप लोगो को यह हिंदी लव स्टोरी जरुर पसंद आएगी | मेरी पहली मोहब्बत – Love story in hindi

एक दिन राज अपने बहुत जरूरी काम से जा रहा था तभी अचानक रास्ते में उसकी कार खराब हो जाती है और उसका मोबाइल वह घर छोड़ आता है राज को अपने ऑफिस जाना जरूरी था नहीं तो उसका बहुत नुकसान हो जाता वहां से रितिका अपनी स्कूटी से जा रही होती है उसको हाथ देता है वह रुक जाती हैं और राज उससे हेल्प मांगता है वह राज को अपनी स्कूटी से उसके ऑफिस छोड़ देती है राज उसको थैंक्यू बोलता है और उसको कॉफी पीने के लिए बोल कर अपना कार्ड देकर चला जाता है।

अगले दिन रितिका उसको कॉल करती है और फिर वह एक रेस्टोरेंट में मिलते हैं और उनकी दोस्ती हो जाती है फिर वह एक दूसरे से फोन पर बात करने लगते हैं राज रितिका को लाइक करने लगता है और रितिका भी राज को पसंद करने लगती हैं रितिका राज को एक ऐसी जगह ले कर जाती है जहां उसे बहुत अच्छा लगता है और राज को बताती है कि जब भी उसका मूड ऑफ रहता है वहां यहां आ जाती है राज और रितिका एक दूसरे को बहुत पसंद करने लगे थे राज रितिका को प्यार करने लगा था राज ने रितिका मिलने का बोला और कहा कि कुछ जरूरी बात करना चाहता है ।

वह अगले दिन एक गुलाब लेकर प्रपोज करने जाता है और रितिका भी आ जाती है पर जब वहां पहुंचता है तो देखता है रीतिका किसी और को प्रपोज कर रही है ऐसा राज को लगता है और रितिका से कुछ कहे और मिले बिना वहां से चला जाता है राज को ऐसा लगता है कि रितिका उसके साथ गलत किया रितिका राज को फोन करती है पर राज उसका फोन नहीं उठाता उसने उससे बात करना बंद कर दिया एक दिन राज उसी जगह जाता है जहां रितिका उसे लेकर गई थी अचानक रितिका भी उसी जगह आ जाती है और राज को देख हैरान रह जाती है राज से पूछती है उस दिन मिलने क्यों नहीं आया और उसका फोन क्यों नहीं उठा रहा राज उससे बोलता है कि तुमने मुझे धोखा दिया मैं तुमसे बात नहीं करना चाहता रीतिका उसेसे रोते हुए पूछती है कि मेरी गलती क्या है मैंने क्या किया है राज बोलता है उस दिन जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि तुम किसी और को प्रपोज कर रही थी इसलिए मैं वहां से चला गया फिर रीतिका उसे बताती है कि एक लड़के का रोज नीचे गिर गया था मैं उसे उठा कर दे रही थी और वह रोने लगती है और कहती है कि सब लड़कीया एक जैसी नहीं होती राज उससे माफी मांगता है और वह उसे माफ कर देती हैं और दोनों एक दूसरे को हग करते है और फिर एक प्यार को प्यार करने लगते है ।

दोस्तों यह स्टोरी हमें यह सीख देती है कि बिना कुछ जाने समझे कुछ फैसला नहीं करना चाहिए जैसा कि राज ने रितिका के साथ किया हमेशा सच जानने के बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए.

ये लव स्टोरी भी पढ़े :-

Related Articles

Back to top button