World Wide

Sad Dosti Shayari – दोस्ती सैड शायरी

Sad Dosti Shayari
Sad Dosti Shayari – दोस्ती सैड शायरी

Sad Dosti Shayari – दोस्ती सैड शायरी: दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है दुनिया में कई तरह के रिश्ते होते है। इनमे से दोस्ती भी एक प्यारा रिश्ता है। हर किसी इंसान को कोई न कोई दोस्त जरूर होता है जिसके साथ वह अपने सुख दुःख की बातें शेयर करता है। must read: Good Night Status in Hindi | हिंदी गुड नाईट स्टेटस

Sad Dosti Shayari : दोस्तों अगर आप कुछ Sad Dosti Shayari का फ्रेश कलेक्शन सर्च कर रहे है तो आप सही वेबपेज पर आये है। यहाँ हम आपके लिए कुछ शानदार Sad Dosti Shayari लाये है जो आपको बहुत पसन्द आने वाले है। also check: Sali Ke Liye Shayari – Best Collection

Sad Dosti Shayari – दोस्ती सैड शायरी | Dard bhari dosti shayari

एक दोस्त आपके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है, दोस्तों के बिना जीवन उबाऊ है। तो अपने दोस्तों से प्यार करें और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें। तो आइये कुछ Sad Dosti Shayari चेक करते है। Also See: कुछ पुरानी यादें शायरी | खूबसूरत यादें शायरी

Sad Dosti Shayari

ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना !!

दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।

Sad Dosti Shayari

जो दिल को अच्छा लगता है ईसी को दोस्त कहता हूँ
मुनाफिक बनके रिश्तों की सियासत में नहीं रखता !!

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को; मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में !

Sad Dosti Shayari

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे!

और कभी तुझे ना भूलने का इरादा करते हैं,
मेरा रब मेरी नहीं किसी और की तो सुन ही लेगा ना,
ये सोच कर हर इक से तेरे लिए दुआ करवाया करते हैं !!

हिंदी शायरी, Attitude और Royal Status, मजेदार जोक्स
कातिल स्टेटस इन हिंदी | Kaatil Status in Hindi
मजेदार जोक्स | हिंदी में मजेदार चुटकुले
Whatsapp Status Images in Hindi Download
हिन्दी शायरी: उनसे मिलने की चाहत नहीं हैं
Sad Dosti Shayari

ना रख किसी से मोहब्बत की उम्मीद ऐ दोस्त…
कसम से लोग खुबसूरत बहुत है पर वफादार नहीं!

जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर मैं… रिश्तों की सियासत नहीं करता।

Sad Dosti Shayari

जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है।
जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है।
यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उशुल है
जब तो काबुल है तो तेरा सब कुछ काबुल है !

Sad Dosti Shayari

में अपनी दोस्ती को सहर में रुसवा नहीं करता
मोहब्बत में भी करता हूँ मगर चर्चा नहीं करता !

ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।

हिंदी लव स्टोरी – True Love Story in Hindi
School Love Story: वो मुलाकात आज भी गुदगुदा देती है।
True Sad Love Story in Hindi | ट्रू सैड लव स्टोरी इन हिंदी
School Love Story In Hindi – स्कूल के दिनों का प्यार का अहसास
दर्द भरे प्यार की कहानी | Love Story in Hindi Sad
Sad Dosti Shayari

दोस्त जो है साथ फिर डर किस बात का है भला..
कभी कभी बस आप जुदा हो जाते हैं..
हमारे दिल में बस दर्द इस बात का हैं !!

दोस्ती का रिश्ता पुराना नहीं होता,
इससे बड़ा खजाना नहीं होता,
दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है,
क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता. 👫

Sad Dosti Shayari

अजनबी कुछ मिलते है और जाने कब दोस्त बन जाते है,
दिल में नहीं बस्ते वो तो दिल का हिस्सा हो जाते है,
बड़ी हसीन लगती है दुनिया दोस्तों क साथ यारो,
पर बड़ा दर्द होता है जब कभी दोस्त अजनबी हो जाते है.. !

जाम पे जाम पीने से क्या फ़ायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूँद मेरी दोस्ती के पी ले,
ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी… !

Sad Dosti Shayari

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे.
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक…

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता।

एक्ट्रेस और मॉडल के लेटेस्ट बिकिनी फोटो -शूट, हॉट इमेजेज – क्यूट पिक्स और HD वॉलपेपर
एवलिन लक्ष्मी शर्मा (Evelyn Sharma) फोटो इमेज पिक्चर और HD वॉलपेपर
TV एक्ट्रेस मौनी रॉय की लाल ड्रेस में मस्त फोटो
साक्षी मलिक (Actress Sakshi Malik) फोटो इमेज पिक्चर और HD वॉलपेपर
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) फोटो इमेज पिक्चर और HD वॉलपेपर
नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) इमेज फोटो HD वॉलपेपर
Sad Dosti Shayari

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं #किस्से और कहानी बनकर,
पर #दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों में पानी बनकर।

जिस के खुवाब सजाये थे आँखों में वो मिला माहि
किस्मत का फैसला जान लिया अब हमें किसी से कोई गिला नहीं !!

Sad Dosti Shayari

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।

क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम,
उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम,
युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये,
कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई है नम.. !

Sad Dosti Shayari

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है !

तन्हाइयों के काफिले में जशन की रौनक थी.!
लगता है इश्क में फिर हादसा हुआ है कहीं..!!

Sad Dosti Shayari

ना चाँद अपना था , ना तू अपना था, काश,
दिल भी मान लेता की सब सपना था !

तुम ज़िन्दगी की छोड़ो अपनी बात करो,
उस से कहीं ज्यादा तुमने सताया है मुझे..!

Sad Dosti Shayari

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।

एक ऐहसास जो सिर्फ उसका है:
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर..
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊ
मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊ !

Sad Dosti Shayari

मुझ को पाना है तो मुझ में उतर के देखो
यु किनारों से समुन्दर को देखा नहीं करते दोस्त !!

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में
सिर्फ दोस्ती ही नहीं बिकती इस ज़माने में !

तो दोस्तों आप कुछ जबरदस्त खतरनाक Sad Dosti Shayari – दोस्ती सैड शायरी पढ़ रहे थे। उम्मीद है आपको जरूर पसन्द आये होंगे। ऐसे ही Sad Dosti Shayari चेक करने के लिए इस साइट पर आते रहिये। आगे पढ़े : रॉयल स्टेटस इन हिंदी – फॉर गर्ल्स & बॉयज

Related Articles

Back to top button