Best] Daru, Sharabi शराब फनी शायरी इन हिंदी
Best Daru, Sharabi शराब फनी शायरी इन हिंदी: Hi फ्रेंड्स, स्वागत है आपका आज के इस नए पोस्ट में और यहाँ हम कुछ शराब फनी शायरी शेयर करने जा रहे है। तो दोस्तों पोस्ट में दी गई सभी “Best Daru, Sharabi शराब फनी शायरी इन हिंदी” लाजबाब और धमाकेदार है तो पोस्ट में लास्ट तक चेक करिये। Also Read: दोस्ती ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी
जैसा कि हम सभी कई बार अपने दोस्तों या भाइयो को हंसाने के लिए या उनके चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए प्यारी और फनी शराबी शायरी भेजते हैं। अगर आपको भी अपने मित्रो और भाइयो को ऐसे फनी और अच्छी शराबी शायरी व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर करना कहते हैं तो इस पोस्ट (दोस्ती सैड शायरी) की मदद ले सकते हैं।
Daru Sharab Shayari – शराब पर फनी शायरी | शराबी शायरी इन हिंदी – दारू, शराब शायरी 2 लाइन्स
तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल Shayari On Sharab एंड sharabi पर आधारित हैं इस पोस्ट में आप पढ़ सकते हैं Sharabi Shayari 2 Lines (Sharabi Attitude Shayari), Funny Sharabi Shayari in Hindi, शराब पर फनी शायरी पढ़ने वाले है।
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर पी भी लेता मैं अगर तू शराब होती |
शराबी को शराब कि ज़रुरत थी मगर शराब
कि बोतल शराब से खाली थी
शराबी को सिर्फ़ एक जाम कि
जरुरत थी मगर ग्लास तेरे जाम से खाली थी
नज़र साकी पर हैं,और लब पैमाने पर
दिल हमारा है आज फिर, किसी के निशाने पर
वो खाली प्याला लिए लेटें हैं,
कबार मैं अपनी कहते हैं शराब मिलाएगी,
जन्नत के आने पर..
पी है शराब हर गली की दुकान से,
दोस्ती सी हो गयी है शराब के जाम से,
गुज़रे है हम कुछ ऐसे मुकाम से,
की आँखें भर आती है मोहब्बत के नाम से.
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे
कभी था कोई मेरा,तुम खुद कहोगे
न होगें हम तो ये आलम भी न होगा
मिलेगें बहुत से पर कोई हम-सा न होगा.
साकी से कह दो की उस मे अब वो बात ना रही
जब से निगाहो से पी है बोतल की याद ना रही
बेहोश कौन करता है ये तो वक़्त ही बताएगा
पर जाम मे अब उनकी निगाहो सी कायनात ना रही.
जाम कडवा ही सही,हंस के निगल जाता हूँ
शाम ढलती ही तेरी गलियों मैं निकल जाता हूँ
मेरी आदत ही जवानी में पड़ी ऐसी थी
ठोकरें खाने की मगर फिर भी मैं
ठोकरें खा खा कर संभाल जाता हूँ
प्यार में ठोकर लगे तो दारू पी कर भुला देना,
दिल से आह निकले तो होठों में दबा लेना,
ए दोस्त… अगर मेरी याद आए मुझे
अपने पास बोतल खोलकर बुला लेना
शराबी बनकर खुश हो लेता हूँ,
हर जाम से दर्द भर लेता हूँ,
एक बेवफा का नशा तो मुझे हर पल रहता है,
इस शराब से थोड़ा होश संभाल लेता हूँ,
कहो सनम से मुझे और पीने दे,
यारों थोड़ा अपने लिए भी जी लेता हूँ…
नशा हम किया करते हैं
इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं
कसूर शराब का नहीं उनका है
जिसका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं
रोक दो मेरे जनाज़े को जालिमों,
मुझमें जान आ गयी है,
पीछे मुड़के देखो कमीनो,
दारू की दुकान आ गयी है…
गम इस कदर मिला की घबरा के पी गये,
खुशी थोड़ी सी मिली तो मिला के पी गये,
यूँ तो ना थी जनम से पीने की आदत,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये
पीते थे शराब हम उसने छुड़ाई अपनी कसम देकर
महफ़िल में यारों ने पिलाई उसी की कसम देकर
पीके रात को हम उनको भुलाने लगे,
शराब में गम को मिलाने लगे,
दारू भी बेवफा निकली यारों,
नशे में तो वो और भी याद आने लगे…
हर बात का कोई जवाब नही होता…
हर इश्क़ का नाम खराब नही होता..
या तो जम लेते है नशे मे पीने वाला
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता…
बदनामी का डर होता तो,
हम जहा मे आते ही क्यो,
होंश मे आने का शौक होता तो,
हम पी कर डगमगाते ही क्यो.
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे
कभी था कोई मेरा,तुम खुद कहोगे
न होगें हम तो ये आलम भी न होगा
मिलेगें बहुत से पर कोई हम-सा न होगा.
एक जहाँ माँगा था जिसमे बहुत सारा प्यार मिले,
मगर दे दिया महखाना जहाँ बहुत सारी शराब थी
एक कंधा माँगा थाजिसका मुझे सहारा मिले,
मगर दे दी ज़िंदगी जहाँ दुनिया भर की तन्हाई थी…
उसकी बेवफ़ाई ने हमे मजबूर किया पीने को शराब,
पीने की आदत पड़ चुकी अब और तबीयत भी रहने लगी खराब,
अब तो नशे मे मोहल्ले मे रोज़ किसी ना किसी से होता है झगड़ा,
और तो और अब तो गली के बच्चे भी कहने वो आ गया झगड़ने वाला बेवड़ा
हो चुकी मुलाकात अभी सलाम बाकी है
तुम्हारे नाम की दो घूँट शराब बाकी है .
तुमको मुबारक हो खुशियूं का शम्याना
मेरे नसीब मे अभी दो गाज़ ज़मीन बाकी है.
आपके वास्ते गुनाह ही सही,
हम पिए तो सबब बनती है,
बहोत गमो को संजोने के बाद,
एक कतरा यहा शराब बनती है.
दूरिया आसानी से मिटती है शराब,
मजबूरियों को नशे मे नाचती है शराब….
आँसुओ को मिला दे तू अपने हर एक जाम मे,
फिर देख कैसे यादों को और करीब लाती है शराब.
चल पीला दे मुझे अपने हाथों से एक प्याला हो जाएगा
मेरी ज़िंदगी में उजाला गाएँगे गीत हम अपनी दोस्ती के
लिए रात भर नशा कम ना हो और ना ख़तम मैखाना
मैखाने मे आऊंगा मगर पिऊंगा नही, साकी;
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती।
एक जाम उलफत के नाम,
एक जाम मुहब्बत के नाम.
एक जाम वफ़ा के नाम,
पूरी बोतल बेवफा के नाम,
और पूरा ठेका दोस्तों के नाम
यूँ बिगड़ी बहकी बातों का
कोई शौक़ नही है मुझको
वो पुरानी शराब के जैसी है
असर सर से उतरता ही नहीं
उम्मीद नहीं है फिर भी जिए जा रहा हूँ.
खाली है बोतल फिर भी पिए जा रहा हूँ.
पता नहीं वो मिलेंगे या नहीं,
इज़हार-ए-मोहब्बत के लिए पिए जा रहा.
Toh Dosto, kaisi lagi apko ye “Best Daru, Sharabi शराब फनी शायरी इन हिंदी” neeche comment karke jarur bataye. Apne dosto ko bhi iss site ke bare mein jarur bataiye. Jald wapas aaiye… fir melenge !! Also Read: Daru Shayari Hindi – Funny Daru Jokes: For Friends
Hindi Shayari, Attitude and Royal Status, Funny Jokes – Whatsapp and Facebook Status |
Katil Status in Hindi – कातिल स्टेटस इन हिंदी [Attitude] |
Romantic DP for Whatsapp [Best] HD Download |
Best Whatsapp DP [Download] |
I Love You Status | आई लव यू स्टेटस |
Badmashi Khatarnak Attitude Status in Hindi for Boys |