World Wide

कातिल स्टेटस इन हिंदी Attitude | Katil Status in Hindi

कातिल स्टेटस इन हिंदी Attitude, Katil Status in Hindi Girl/boy, Latest Katil Status 2 Line, Attitude Status In Hindi, Khatarnak Attitude Status

कातिल स्टेटस इन हिंदी Attitude | Katil Status in Hindi: हेलो दोस्तों, अगर आप बदमाशी खतरनाक Katil Status in Hindi, कातिल स्टेटस इन हिंदी या ऐटिटूड स्टेटस को खोज रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। आपको यहां Katil status 2 line Hindi image के साथ साथ भरपूर खतरनाक कातिल स्टेटस मिलेंगे और इसे अपने दोस्तों के साथ इसे share or send भी कर सकते हैं ।

यहाँ आपके दोस्तों के लिए कातिल स्टेटस इन हिंदी Attitude इन हिन्दी का Best Collection हैं जिसकी आप image download कर सकते हैं और साथ ही इसे social media पर शेयर कर सकते हैं। तो दोस्तों पोस्ट खास होने वाली है और लास्ट तक जरूर पढ़े।

Katil Status in Hindi – कातिल स्टेटस इन हिंदी Attitude | कातिलाना शायरी स्टेटस Whatsapp और Facebook

कातिल स्टेटस इन हिंदी

तो gyus आज हम आपके लिए ऐसे धमाकेदार कातिल स्टेटस इन हिंदी  Attitude लेकर आये है। जिस से आप सबको अपने इन खतरनाक Kaatil Status in Hindi को शयेर करके impress कर सकते है।

मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है🍻, एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है🕺

जा पगली जी ले अपनी जिन्दगी🤠, हम मोहब्बत के बादशाह है जो बेवफाओं के मुह नहीं लगते😡

Status डाल के तू क्या मुझे impress करेगी🤪, जितनी तेरी age नहीं है उतने तो मेरे group है🥱

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख ले😱 वरना अपनी औकात में रहना सीख ले😎

अभी हम इतने भी मामूली नहीं हुए की😇, किसीके दिल में बसना चाहे और वो इनकार कर दे🙋

तु वाकिफ नहीं इस बन्दे के जुनुन से😎, नहला दुंगा तुझे तेरे ही खुन से🛀

वो हर रोज मुझे कहती है की मेरे भाई से ‎जरा‬ बचके रहना🤒,
इसको कौन समजाये की उसका‬ भाई खुद मुझे भाई बुलाता है😎॥

कोैन कहता है तेरी खूबसूरती में दम है😤,
लोग तुझे इसलिए देखते है क्योकि तेरे आशिक हम है 🕺

जान जब प्यारी थी,
तब दुश्मन बहुत थे,
अब मरने का शौक है तो,
कोई कातिल नहीं मिलता !

समझा 😎दो उन #समझदारो 😡को, की #कातिलो 🔫की #गली 🚶में भी #दहशत हमारे ही #_नाम 💪की है !!

प्यार वो है जिसमे सच्चाई हो;
साथी की हर बात का एहसास हो;
उसकी हर अदा पर नाज़ हो;
दूर रह कर भी उस कातिल का एहसास हो।

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था |
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

कातिल स्टेटस इन हिंदी

क्यों न उनके रोज़े पर रहमतों की बारिश हो ,
कातिल सिलसिला है ख्वाज़ा का हैदरी घराने से |
खाक हो ही जायेंगे देखना वह पल भर में ,
गर्दिशें जो उलझेंगी ख्वाज़ा के दिवानों से

#होश _उडाना शौक नहीं#पेशा है _हमारा, क्या करे #_Style ही कुछ ऐसा है #हमारा.. एक #अदा #लाखो _फ़िदा

कुछ दायरे हैँ उनके
और कुछ बन्दिशें भी ज़माने क़ी..
इसीलिए
कोशिश कभी न की हमने
मुहब्बत उनकी आज़माने की..
एक भरोसे के सहारे गुज़ार दी
ज़िन्दगी हमने अपनी..
और
ख़बर कातिल तक न हुई उनकी
लौट कर फ़िर वापिस आने की..”

जख्म कितने भी #गहरे हो #_मरहम जरूर लगता है, याद रख तेरे #वार के _जख्म से ही मुझमे #गरूर बनता है !!

ख्वाब तो वो है ,,,,,
जिसका हकीकत मे भी दीदार हो ,,,,,
कोई मिले तो इस कदर मिले ,,,,,
जिसे मुझ से ही नही ,,,,,
मेरी रुह से भी प्यार हो !!!!!!!

…..मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं….

मेरी बोली बन्दूक की गोली है,
जब भी निकलती है, शिकार करके ही लौटती है |

…मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं….

…..अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से….

हमारे नखरे बड़े ही कातिल है और
ऐटिटूड में तो हमे डिग्री हासिल है |

….मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं….

….कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
….कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
….मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
….कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी

मेरा ऐटिटूड, मेरे नखरे, मेरा स्टाइल
मैं जैसे चाहे वैसे रहूँ
तेरी क्यूँ इतनी जलती है |

कातिल स्टेटस इन हिंदी

फूल इसलिए अच्छे, कि खुश्बू का पैगाम देते हैं;
कांटे इसलिए अच्छे, कि दामन थाम लेते हैं;
दोस्त इसलिए अच्छे, कि वो मुझ पर जान देते हैं;
और दुश्मनों को, कैसे ख़राब कह दूँ वो ही तो हैं;
जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते हैं।

क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे,कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठेहमसे तो जात अच्छी है उन परिंदों कीजो कभी मंदिर पे जा बैठे तो कभी मस्जिद पे जा बैठे ।

इस नजर से उस नजर को न देखो जो नजर आपको नजर अंदाज करती हो…….
इस नजर से उस नजर को जो नजर हजारो की भीड़ में सिर्फ आपका इंतजार करती हो…….।।।

तू मुझसे दोस्ती तो रहने ही दे, क्यूँकि
तुझसे ज्यादा वफादार तो मेरा कुत्ता है|

हमें पसंद नही जंग मे भी #चालाकी 😏 जिसे निशाने पे रखते है बता के रखते है…☹️☺️

जिनमें #अकेले चलने का #होंसला होता हैं 👍 उनके पीछे एक दिन #काफिला होता है👊✊

अपना #स्टेट्स खुद बनाने का उसूल है मेरा ☝️☝️ क्योंकि शेर 🦁 का किया #शिकार का__झूठन तो कूत्ते 🐕 भी चाट लेते है ।

अक्सर गिरे हुए लोग हमारी #ज़िन्दगी में आकर हमें #महँगे_सबक दे जाते हैं😒😏

तु लाख 💘 भुला के देख 😍 मुझे मे #फिर भी #याद आउंगा… 👸👈 तु पानी 💧 पी पी के 😁 थक जायेगी… मे 😲 #हीचकीयां बन बन के 😘 सताउंगा…

हर #गुनाहकीसजा #कबूल हैं हमें 🤝 बस सजा देने वाला #बेगुनाह हो…👍👌

कद्र और #कब्र कभी भी #जीते जी नहीं मिलती😓😔

अजीब किस्सा है #जिन्दगी का😞 अजनबी #हाल पूछ रहे हैं…. और अपनो को ख#बर तक नहीं।😟😑

मेरा #Style_Copy करने की आदत तू डाल ले😎😎 मेरे से बड़ा ना कोई #कलाकार ये बात तू मान ले 😎😎😎😎

जिगर वालों का डर से कोई #वासता नहीं होता 😏 हम वहाँ भी #कदम रखते हैं जहाँ पर #रास्ता नहीं होता🤓😎

यह भी पढ़े : कातिल स्टेटस इन हिंदी | Kaatil Status in Hindi

अगर आप कुछ नए “कातिल स्टेटस इन हिंदी” सर्च कर रहे है तो आप सही साइट पर पहुंच चुके है और आप हिंदी कातिल स्टेटस का एक फ्रेश कलेक्शन यहाँ पर पाने वाले है।

दोस्तों ये कातिल स्टेटस इन हिंदी Attitude आप अपने friends के साथ शेयर कर भी सकते है। ये पोस्ट आप facebook, twitter, whatsapp,instagram पर शेयर करना न भूले। उम्मीद है की ये कातिल स्टेटस इन हिंदी आपको अच्छी लगी होंगी।

Related Articles

Back to top button