Majedar Jokes (मजेदार जोक्स) | हिंदी में मजेदार चुटकुले
Majedar Jokes (मजेदार जोक्स): हा तो दोस्तों जैसे की हम सभी जानते है की आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम लोग हसना लगभग भूल चुके है। अपने आसपास कही भी देखें लोगो के मुरझाये चेहरे ही देखने को मिलते है। लकिन दोस्तों आप टेंशन न लो हम है न आपको हँसाने के लिए। तो चलिए कुछ Majedar Jokes का मजा लीजिये।
जी हा, इस पोस्ट में आप कुछ Majedar Jokes (मजेदार जोक्स) पढ़ने वाले है। जो आपको हँसा हँसा कर लोट पोट कर देंगे। क्योकि हम “हिंदी में मजेदार चुटकुले” का शानदार कलेक्शन आपके साथ यहाँ पर शयेर करने जा रहे है, तो आप बस लास्ट तक बने रहिये इस पेज पर।
Majedar Jokes: हिंदी जोक्स, Jokes in Hindi – मजेदार चुटकुले
Funny Jokes in Hindi | Funny jokes Images | Latest Hindi Jokes | Hindi Jokes Images for whatsapp
टीसी – ये विकलांग लोगों का डिब्बा है,
इसमें क्यों सफर कर रहे हो…?
यात्री – जी सर मेरे साथ ये है…!
टीसी – ये तो आम है…!
यात्री – जी हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है…!!!
एक लॉजिक तो मैं आज तक समझ नहीं पाया “धीरे बोलों, दिवारों के भी कान होते है !” अरे भाई, मान लो की अगर कान होते है। पर जुबान तो नहीं होती ना, अगर सुन भी लिया तो किसी को बतायेंगा कैसे ??
डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) –
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो…!!!
जिन्हें हम बड़े शौक से चुनते हैं। बाद में वही हमारी कहां सुनते हैं।
क्या दोस्त, क्या बीवी, क्या नेता।
पप्पू परेशान सा बैठा हुआ था…
तभी गप्पू ने पूछा – क्या हुआ भाई…?
पप्पू – यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,
जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं…
मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं,
कभी गहरी खाई में गिर जाता हूं,
कभी मुझे भूत उठा के ले जाते हैं…!!!
किसी ने कहा पेड़ से हमें “शीतल छाया” मिलती है
3 दिन से पेड़ के नीचे बैठा हूं ना “शीतल” आयी ना “छाया”
संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे
चि. और सौ. का क्या मतलब होता है…?
बंता – पता नहीं, तू ही बता दे…!
संता – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद
जब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!
दूध को 2 मिनट गॅस पर छोड़ने के बाद दूध भी नसीहत देने लगता हऐ “मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे”
संता ने भगवान से प्रार्थना की…
हे भगवान! मुझे एक पैसे से भरा बैग,
एक नौकरी और एक बड़ा सा वाहन,
जिसमें लड़कियां भरी हुई हो, दे दो!
भगवान – तथास्तु!
दूसरे दिन संता गर्ल्स कॉलेज की बस का कंडक्टर बन गया…!!
लड़की :- मेरे फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है
दुकानदार :- मॅडम यह तो खराब मौसम की वजह से है
लड़की :- भैय्या जितने पैसे लगेंगे वो ले लो बस न्यू मौसम डाल दो
दुकानदार बेहोश ।।
मास्टर जी – ‘संगठन में शक्ति है’ का उदाहरण दो!
पप्पू – सर जेब में एक सिगरेट रखें तो मुड़-तुड़ जाती है
पर यदि पूरा पैकेट रखें तो कड़क ही रहती है…!
फिर मास्टर जी ने पप्पू को तोड़-मरोड़ के कूटा… !!
इनका भी मजा लीजिये: हिन्दी शायरी: उनसे मिलने की चाहत नहीं हैं (Milne Ki Chahat Nahi Hai) |
संता ने भगवान से पूछा
संता – आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं?
भगवान – एक सेकंड के बराबर
संता – और करोड़ों रुपये?
भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर
संता – तो क्या आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं?
भगवान – क्यों नहीं, रुको एक सेकेंड
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी…!
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…!!
पुरुष जब भी सलून से लौटते हैं तो नहाते जरूर है।
पर मजाल है आजतक किसी भी महिला ने
ब्यूटी पार्लर से लौट कर मुँह भी धोया हो।
पप्पू – इतना परेशान क्यों है…?
गप्पू – अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े-बड़े
टेडी बियर गिफ्ट किए थे…
पप्पू – तो इसमें परेशान होने की क्या बात है..?
गप्पू – उसकी मम्मी ने दोनों की
रुई निकलवाकर दो तकिए भरवा लिए…!
चार चीजें इंसान को कभी खुश नहीं रख सकती
कार, मोबाइल, टीवी और बीवी
क्योंकि अक्सर इनके लेटेस्ट मॉडल दूसरों की पास होते हैं।
वो लड़के जो लड़कियों से बड़ी-बड़ी हांकते हुए कहते हैं…
‘मैं तुमको कभी भूल नही पाऊंगा!’
वो दुकान पर जा कर ये भूल जाते हैं कि
मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगवायी थी…!!
1 करोड़ का सवाल पूछा गया की बीवी का पैर दबाना खिदमत है या मोहब्बत?
उसके जवाब को 5 करोड़ दिये।
“बीवी अपनी हो तो खिदमत और दूसरे की हो तो मोहब्बत”