हिन्दी शायरी: उनसे मिलने की चाहत नहीं हैं (Milne Ki Chahat Nahi Hai)
हिन्दी शायरी: उनसे मिलने की चाहत नहीं हैं (Milne Ki Chahat Nahi Hai): कभी कभी हम अपने मन को बहलाने के लिए कुछ चाहते से सम्बंधित शायरी रखने वाले साइट सर्च करते हैं ताकि वहा पे कुछ चाहत शायरी पढ़कर अपने दिल का बोझ हल्का कर सके !
दोस्तों जब कभी हम अच्छा महसूस नहीं करते हैं उस समय यही चाहते है की अपने अपनों के साथ मिले, उसके साथ बैठ के बहुत सारे बातें करे अपने दिल का दर्द उसके साथ शेयर करे यही नहीं जब कभी हम अपने दिल का दर्द अपने चाहने वाले के साथ शेयर करते हैं तो मन भी हल्का महसूस करता हैं! Check: Daru Shayari Hindi – Funny Daru Jokes: For Friends
हिन्दी शायरी: उनसे मिलने की चाहत नहीं हैं (Milne Ki Chahat Nahi Hai)
हर रोज कुछ न कुछ नया शायरी जो किसी के चाहत में फ़ना होने के बारे में हो, उसको पढ़कर हमारे मन को हल्का हो जाता हो, जो हमारे बोरियत ज़िंदगी को अपने स्टेटस और शायरी के जरिये एक अच्छा महसूस कराने का काम करता हैं। तोह दोस्तों, ऐसे ही कुछ शायरी हम यहाँ पर आप लोगो के साथ शयेर करने जा रहे है।
कैसे कहे उनसे मिलने की चाहत नहीं, बेकरार दिल को अभी राहत नहीं,
भुला देते उन्हें भी मगर क्या करे, किसी को भूल जाने की मुझे आदत नहीं !!
“Milne Ki Chahat Nahi Hai”
“कैसे कह दूँ की उनसे मिलने की चाहत नहीं हैं
बिन मिले उनसे मेरे दिल को राहत नहीं हैं
बुला दिया उन्होंने मुझे बस एक पल में ही
पर ये दिल हैं जो अभी तक उनके बिना जीने की आदत नहीं हैं
तुमसे फिर मिलने की चाहत हैं
तुम्हे क्या पता इस दिल को तुम बिन क्या हालत हैं
कब तक तुम्हारी चाहत हमें तड़पाती रहेगी
कब तक ये अपने इश्क़ में रुलाती रहेगी
अब ज़िंदगी भी तन्हा तन्हा सी हो गयी हैं
थक गयी हैं ज़िंदगी तुम्हे याद करते करते
क्या से क्या हो गए बस तुम्हे याद करते करते”
Must Check: Top Whatsapp Status in Hindi – Latest 2021 Collection