Daru Shayari Hindi – Funny Daru Jokes: For Friends
Daru Shayari Hindi – Funny Daru Jokes: For Friends: Dosto, ham sabhi logo ka koi na koi friend darubaaj ya daru ka shaukeen jarur hota hai. Aise bewdo ke liye hum laye hai kuch Daru Shayari Hindi – Daru Jokes jo aap jarur pasand karne wale hai. Daru Shayari Hindi, Daru Funny Jokes, Daru Shyari, Sharabi Joke in Hindi, Daru Wale Joke in Hindi, Funny Sharabi Shayari Hindi
Best Daru Shayari Or Funny Daru Jokes In Hindi
रोक दो मेरे जनाजे को अब
मुझमे जान आ रही हैं..
आगे से थोडा राईट ले लो
दारु की दूकान आ रही हैं |
====================
बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे,
शमशान में पिया करूंगा,
जब खुदा मांगेगा हिसाब,
तो पैग बना कर दिया करूंगा
====================
नशा महोब्बत का हो
शराब का हो …-
या WhatsApp का हो
होश तीनो मे खो जाते है
फर्क सिर्फ इतना है की
शराब सुला देती है ..
महोब्बत” रुला देती है, और –
whatsapp यारों की याद दिला देती है
===================
जाम पे जाम पीने का क्या फ़ायदा?
शाम को पी, सुबह उतर जाएगी
अरे दो बून्द दोस्ती के
पी ले ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी.
=================
प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है,
दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है।
तुम जेसे दोस्त जिन्दगी में हो तो,
“बिसलेरी” भी
साली “किंगफिशर” लगती है…
=================
चल दारु पीते हैं,
समय से चुरा के कुछ वक़्त, चल ज़िन्दगी जीते हैं,
चल दारु पीते हैं।
वो सपनों की चादर जो फट गयी है, नशे में ही सही,
आज उसको सीते हैं,
चल दारु पीते हैं।
उसको बता दो कि अब और इंतज़ार नहीं उसका,
उसके इंतज़ार में न जाने कितने दिन, महीने, साल बस यूँही बीते हैं,
चल दारु पीते हैं।
ज़िन्दग़ी में हासिल करने थे जो मुक़ाम, शराब के नशे में ही सही,
आज उन्हें जीते हैं,
चल दारु पीते हैं।
=================
शराब शरीर को ख़त्म करती है
शराब समाज को ख़त्म करती है,
आओ आज इस शराब को ख़त्म करते हैं,
एक बॉटल तुम ख़त्म करो,
एक बॉटल हम ख़त्म करते है. ..
====================
मैं तोड़ लेता अगर गुलाब होती,
मै जवाब बनता अगर सवाल होती,
सब जानते हैं मै नशा नही करता,
पर पी लेता अगर शराब होती…
====================
हो चुकी मुलाकात अभी सलाम बाकी है
तुम्हारे नाम की दो घूँट शराब बाकी है
तुमको मुबारक हो खुशियूं का शामियाना
मेरे नसीब मे अभी दो गज़ ज़मीन बाकी है…
====================
हमेशा याद आती है उनकी..
और मूड हो जाता है खराब..
तब हमेशा लेकर बैठे है हम…..
एक हाथ मे कलाम और एक हाथ मे शराब…
====================
मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना
ना ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हू मैं बरसो से जानम
बोतल शराब की और एक ग्लास लेके आना..
====================
लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ,
मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है.
लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ,
मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है.
लोगों ने कहा राहुल तू शायर दीवाना है,
मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है.
====================
नशा हम करते हैं ,
इल्ज़ाम शराब को दिया जाता है,
मगर इल्ज़ाम शराब का नही उनका है,
जिनका चेहरा हमे हर जाम में नज़र आता है…
====================
कभी आँसू कभी खुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी ओर बेकसि देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझे,
हमने खुद अपनी तक़दीर की बेबसी देखी…
====================
खुशियो से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िंदगी,
हंस लेता हू लोगो को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िंदगी…
====================
दिल पे जब से शराब का पहरा लग गया,
गम का अंदर आने का रास्ता बंद हो गया
ज़ुबान ने जब से शराब को छू लिया,
उसका नाम हमेशा के लिए भूल गया…
Must Check: Maha Shivratri Best Wishes: Images, Wallpapers
Toh Dosto, kaisi lagi apko ye “Daru Shayari Hindi – Daru Jokes : Daru Jokes and Shayari for Friends” neeche comment karke jarur bataye. Apne dosto ko bhi iss site ke bare mein jarur bataiye. Jald wapas aaiye… fir melenge !!