Best Dosti Shayari in Hindi | बेस्ट दोस्ती शायरी
Best Dosti Shayari in Hindi – बेस्ट दोस्ती शायरी: दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ शानदार और फाडू Best Dosti Shayari in Hindi या कहे बेस्ट दोस्ती शायरी शायरी लेके आये है जो आपको बहुत पसन्द आने वाले है तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर चैक करिये।
Best Dosti Shayari in Hindi: एक रिश्ता एक दूसरे के गम में रोने का एक दूसरे की खुशी में मुस्कुराने का एक दूसरे को प्रॉब्लम में साथ देने का जब कोई साथ नहीं होता हमारी मोहब्बत हमारा साथ छोड़ जाती है। तो एक दोस्त ही होता है जो हमें संभालता है हमारे रोते हुए चेहरे को फिर से हंसना सिखाता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कैसे दिखते हैं क्या करते हैं कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता कितनी भीड़ हो उसके नजदीक कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ता है जो हमारे साथ हर पल रहता है दोस्त कहलाता है। Must Check: DP Images for Couple Collection – Download
फ्रेश कलेक्शन] Best Dosti Shayari – Hindi Friendship Shayari
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता ।
दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
Attitude and Royal Status, Funny – Whatsapp and Facebook Status |
Close Friends Quotes – Latest Friendship Quotes |
Good Night Images Download in HD |
ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी |
रॉयल स्टेटस इन हिंदी (2020- 2021) | Royal Status In Hindi |
Best] DP Images for Couple Collection – Download |
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
करो कुछ ऐसा दोस्ती में
की Thanks & Sorry words बे-ईमान लगे
निभाओ यारी ऐसे के ‘यार को छोड़ना मुश्किल’
और दुनिया छोड़ना आसान लगे…
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है।
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बन कर
बातें रहे जाती है कहानी बन कर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखें का पानी बन कर
दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.
बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…
ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रा है.
कैसे बयां करू दोस्त अल्फाज नहीं है
मेरे दर्द का तुझे अहसास नहीं है
और पूछते हो मुझे क्या दर्द है
मुझे दर्द यह कि फिलहाल तू मेरे
समीप नहीं है”
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो.
‘इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है दोस्त
दूर रहकर भी कितने करीब होते है दोस्त
मेरी बर्बादी का गम ना करो दोस्त
ये तो अपने अपने नसीब होते है दोस्त”
आसमान से तोड़ कर ‘तारा’ दिया है
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है
मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझे पे
खुदा ने ‘दोस्त’ ही इतना प्यारा दिया है.
हमेशा खुश रहना चाहिए क्योकि
परेशान होने से कल की मुश्किल
दूर नहीं होती बल्कि आज का सुकून
भी चला जाता है दोस्त
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Best Dosti Shayari in Hindi | बेस्ट दोस्ती शायरी पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। Also See: रॉयल स्टेटस इन हिंदी | Royal Status In Hindi