
Sad Love Poetry in Hindi – चश्मे वाली लड़की: हैलो फ्रेंड्स, स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में जिसमे हम आपके साथ “Sad Love Poetry in Hindi – चश्मे वाली लड़की” शेयर कर रहे है। साथियो अगर आप Sad Love Poetry पढ़ने के लिए सर्च कर रहे है तो आप सही साइट पर आये है। साथ ही कहना चाहेंगे अगर आप को ये “Sad Love Poetry in Hindi” पसन्द आये तो इससे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करिये। बाद में यह भी पढ़िए : School Love Story: वो मुलाकात आज भी गुदगुदा देती है।
Sad Love Poetry in Hindi – चश्मे वाली लड़की (हिंदी लव पोइट्री)
एक बिजली सी जो कड़की थी
एक चश्मे वाली लड़की थी
अदा जैसे नया साल
हुस्न उसका ब’कमाल !
सिर पे दो चोटी थीं
आँखे उसकी मोटी थीं !
जुल्फ़ थी काली घटा
अब रूप से उनको हटा !
मीठा सा गुलाब थी
होंठ नहीं शराब थी !
हाँ दिल में मेरे धड़की थी
एक चश्मे वाली लड़की थी !
नीला सूट सफ़ेद सलवार
नैन नक्श तीखी तलवार !
फ़ुरसत में वो पाली थी
ढलते सूरज की लाली थी !
जब वो बोले तो बात बने
उन आँखो से दिन रात बने !
इश्क़ आशिक़ी सीखी थी
वहाँ हीर लैला भी फीकी थी !
बनने के बाद एक दफा
खुदा को भी खटकी थी !
एक चश्मे वाली लड़की थी
कविता नज़्म ग़ज़ल गीत
संदीप संजू और संजीत
इन सब से वो गहरी थी !
बातों से थोड़ा शहरी थी
ताली बजा कर हाँथो से !
हस्ती मोती से दाँतों से
मेरी जीत मेरी हार थी !
मेरे दिल के आर पार थी
निकलते वक़्त स्कूल से !
मुझपे एक बार भड़की थी
एक चश्मे वाली लड़की थी !
तो दोस्तों आपको ये Sad Love Poetry in Hindi कैसे लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये। और किस टॉपिक पर आपको Poetry चाहिए ये भी निचे कमेन्ट करके बताये। हम एक नया आर्टिकल उस बारे में लाने की जरूर कोशिश करेंगे। आगे पढ़े : Hindi Love Story: अगर प्यार सच्चा हो तो खुदा को भी उसे मिलाना पड़ता है।