Happy Holi Best Wishes in Hindi – होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Holi Best Wishes in Hindi – होली की हार्दिक शुभकामनाएं: “. . . खा के गुजिया पीके भंग, लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, खेले होली हम तेरे संग” दोस्तों किसी ने क्या खूब कहा है। जी हा मेरे दोस्तों, होली का त्यौहार का अपना एक अलग ही अन्दाज होता हैं और लोगो का एक दूसरे को शुभकामनाए देने का भी एक अपना अलग ही तरीका होता है।
Happy Holi Best Wishes in Hindi – होली की शुभकामनाएं (होली की हार्दिक शुभकामनाए, बधाई सन्देश, स्टेटस, मेसेज, एसएमएस और होली शायरिया)
मिलकर रहना सबके संग
जीने का है असली ढंग
रंगों से भरी रहे आपकी ज़िन्दगी
मुबारक हो आपको होली के रंग ..
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालों से डरें
हैप्पी होली इन एडंवास
लाल रंग आप के गालो के लिए
काला रंग आप के बालो के लिए
नीला रंग आप के आँखों के लिए
पिला रंग आप के हाथो के लिए
गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आप के मन के लिए
हरा रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो
भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
सोचा किसी को याद करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें
देने आये है बधाई होली का,
और रंग लगाने होली का,
हो न जाओ नाराज़ कही आप हमसे,
गुबारे लए है खेलने हम आपसे होली का….!
वो बारिशो की रिमझिम फुहार…
वो घरो से निकलना…
वो रंगो की बौछार…
वो गुलाल का उड़ना…
वो गलियों में घूमना…
वो अपनों की टोली बानी है रंगो की पिचकारी…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…..!
तेरे आने का इन्तेजार तो इस होली को भी है…
तेरे दीदार को प्यासी मेरी आँखे भी है…
अगर मिल जाये हमें साथ आपका तो…
खेले हम रंग आपके साथ ये चाहत दिल को भी है….!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !
Hindi Holi Wishes – होली की शुभकामनाएं
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,सूरज की किरण, खुशियों की भरमार,चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार..! होली है… होली है… होली है…
रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
होली की हार्दिक शुभकामनायें
फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
हैप्पी होली…
भिगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है, हो कर रंगों से रंगीन आज, अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।”होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार
मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
इस होली के त्यौहार कुछ ऐसे मनाएंगे हम, मेरे दोस्त;
कि पिचकारी मेरी हो और रंग तेरा हो;
मिठाई मेरी हो और गुलाल तेरा हो;
राह चलती लड़की छेड़ूँ मैं, और मुह काला तेरा हो;
बुरा ना मानो होली है…!@!
होली की हार्दिक शुभकामनाये ।। हैप्पी होली ।। होली मुबारक ।। होली पर्व की हार्दिक बधाई ।। Happy Holi ।।
तो प्यारे साथियो आपको ये Holi Wishes in Hindi – होली की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे लगे हमें जरूर बताये। आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाए।
यह भी पढ़िए: