कुछ पुरानी यादें शायरी | खूबसूरत यादें शायरी
कुछ पुरानी यादें शायरी | खूबसूरत यादें शायरी : कुछ पुरानी यादें हमेशा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। क्योकि उन खास लम्हो में हमारी जिन्दगी का सबसे खूबसूरत अहसास जुड़ा होता है। तो साथियो इसी बात को ध्यान में रखते हुवे यहाँ हम आपके लिए “कुछ पुरानी खूबसूरत यादें शायरी” शेयर करने वाले है तो पोस्ट में लास्ट तक बने रहिएगा। यह भी देखिए: रॉयल स्टेटस इन हिंदी – फॉर गर्ल्स & बॉयज
हैलो दोस्तों कैसे है आप लोग? उम्मीद है की आप सभी स्वस्थ और तंदुरस्त है और अपनी लाइफ बेस्ट जी रहे है। इस पोस्ट में हम कुछ धांसू कुछ पुरानी यादें शायरी और खूबसूरत यादें शायरी का नया संग्रह लेके आइये है तो चलिए शुरुआत हो जायें। अभी चेक करिये: गरिमा चौरसिया (Garima Chaurasia aka Gima Ashi) फोटो, इमेज & क्यूट पिक्स
Dil की हालत किसी से कही नहीं जाती,
हमसे Unki चाहत छुपाई नहीं जाती,
बस एक याद बची है Unke चले जाने के बाद,
वो याद भी Dil से मिटायी नहीं जाती।
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।
इतनी यादें तेरी पर तू ही मेरे पास नहीं
इतनी बातें है पर करने को तू ही साथ नहीं
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
खुद से भी ज्यादा Unhen मोहब्बत किया करते थे,
उनकी ही याद में Din रात जिया करते थे,
गुज़रा Nahi जाता अब उन रास्तों से,
जहाँ रुक कर उनका इंतज़ार Kiya करते थे।
गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है
हर वक़्त तेरी यादें तड़पाती हैं मुझे,
आखिर इतना क्यों ये सताती हैं मुझे,
इश्क तो किया था तुमने भी शौंक से,
तो क्यों नहीं यह एहसास दिलाती हैं तुझे।
हर पल की ख़ुशी आपकी याद में है,
हमारी हर हँसी आपके साथ में है,
दूर रहकर भी आपको याद करते हैं,
जरूर कोई प्यारी सी अदा आप में है।
मिसिंग यू…!!
तुझे भूले पर Teri यादों को ना भुला पाये,
सारा संसार जीत Liya बस तुम से ना जीत पाये,
तेरी यादों में ऐसे खो गए Kisi को याद ना कर पाये,
तुमने Mujhe तनहा किया इस कदर किसी और के ना हो पाये।
जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।
तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।
जीने को कोइ बहाना बता दो
तेरी याद में रोज़ मरती हूँ मैं
तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं
कभी आँखों का पानी बनकर
कभी हवा का झोंका बनकर
जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।
मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ
इधर उधर मुड़के न देखो हमें,
नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ।
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना।
ये तो ज़मीन Ki फितरत है की,
वो हर चीज़ Ko मिटा देती हे वरना,
तेरी Yaad में गिरने वाले आंसुओं का,
Alag समंदर होता।
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।
मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार️ याद रखना
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले
मुझे नींद की इजाजत भी
उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं
मुझे करबटो में छोड़ कर।
इन आँखों ने भी दम तोड़ दिया तेरे आने के एतबार में
मुझे याद है वादा फरोशी तेरी तू ये इंतज़ार याद रखना
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया
नींद आँखों में नहीं वो ख्वाब खो गए,
तन्हा ही थे, कुछ तेरे बिन हम हो गए,
दिल कुछ तड़प उठा, ज़ुबान भी लड़खड़ाई,
तेरी याद में दो आँसू चुपके से बह गए।
दुनिया के जो प्यार के दिन याद आया गए,
दो बाजुओं की हार के दिन याद आ गए,
गुजरे वो जिस तरफ से फिजायें महक उठी,
सबको भरी बहार के दिन याद आ गए।
दुनिया के जो प्यार के दिन याद आया गए,
दो बाजुओं की हार के दिन याद आ गए,
गुजरे वो जिस तरफ से फिजायें महक उठी,
सबको भरी बहार के दिन याद आ गए।
बिन ख्वाबों के Bhi क्या कोई सो पाया है,
बिन यादों के भी Kya कोई रो पाया है,
दोस्ती आपकी धड़कन है इस Dil की,
क्या Dil भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है।
अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,
पर माने तो अपना ही साया हैं यादें।
आज Fir तेरी याद आयी बारिश को देख कर,
दिल पे ज़ोर न Raha अपनी बेबसी को देख कर,
रोये इस कदर Teri याद में,
कि बारिश भी थम गयी Meri बारिश को देख कर।
साँस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ कि साँस से मैं ज़िंदा हूँ,
जब कि साँस से पहले तेरी याद आती है।
यादें जब आती हैं बनजाते हैं रुसवाइयों के बवंडर
आँखों से आँसुंओं की धार निकल जाती है
अँधेरे उजले पथ पर चलते चलते
एक टूटी तस्वीर उभर जाती है
कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नहीं ये बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कह दो यूँ न सताया करे,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।
आज फिर दिल ने कहा
आओ भुला दें यादें भूल जाना भी तो
इक तरह की नेअमत है
वरना इंसान को पागल न बना दें यादें
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता
बहुत छुपा कर रखा था तेरी मोहब्बत का राज़ सबसे
तेरी याद आते ही ये अश्क सब बयान कर देते हैं
आज ये पल हैं कल बस यादें होंगी,
जब ये पल ना होंगे तब सिर्फ बातें होंगी,
जब पलटोगे ज़िन्दगी के पन्नों को,
तो कुछ पन्नों पर आँखें नम,
और कुछ पर मुस्कराहटें होंगी।
याद आती है तेरी आ के ठहर जाती है
मेरी साँसों में जुनूँ बन के उतर जाती है
लिखते हैं कि तेरी याद चली जायेगी,
पर हर लब्ज क़यामत ढाता है
जुदा होकर भी सताने से बाज़ नहीं आते,
दूर रहकर भी वो दिल जलाने से बाज़ नहीं आते,
हम तो भूलना चाहते हैं हर एक याद उनकी,
मगर वो ख्वाबों में आने से भी बाज़ नहीं आते।
यूँ चाँद भी तन्हा है चांदनी के बगैर
मेरा दिल भी तन्हा है तेरी याद के बगैर
मुझे याद है तो इतना तेरी जुस्तजू में था
मैं मगर उसके बाद तो बस कहीं ख़ुद ही खो गया मैं
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्तान पुरानी भेज देती है,
कितने मीठे हैं उसकी यादों के मंजर,
मेरी आँखों में नमकीन पानी भेज देती है।
मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,
शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा था
तक़दीर तो देखो मेरे आँसू की उसको भी
तेरी याद मे बह जाना लिखा था
तो दोस्तों आप ये कुछ पुरानी यादें शायरी और खूबसूरत यादें शायरी का फ्रेश कलेक्शन चेक कर रहे थे। उम्मीद है आपको पसन्द आयी होंगी। ऐसे ही मज़ेदार शायरी और धांसू स्टेटस के लिए इस साइट पर आते रहिये। नीचे कमेंट करके बताये कि आपको और किस टॉपिक पर शायरी चाहिए। हम एक पोस्ट जरूर शेयर करेंगे। रिलेटेड: Whatsapp Status Images | Whatsapp Status Images in Hindi Download